आज का दिन बहुत खास है, बहन के लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे सुकून की खातिर ओ बहन, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

लाल गुलाबी रंग से झूम रहा यह सारा संसार, सूरज की किरणे और खुशियों की बहार, चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार, बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार। ।। Happy Bhai Dooj ।।

“Bhaiya Dooj ka hai tyohar. Bhain mange bhai se rupee hazar. Tilak laga ker mithai khila kar. Deti aashirwad khush raho har bar. Happy Bhai Dooj.”

मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन, और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।

बहन चाहे भाई का प्यार, नही चाहिए महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार। ।। भाईदूज की शुभकामनाएं ।।

दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो, कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे। भाई दूज की शुभकामनाएं

भाई दूज के इस शुभ अवसर पर, आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे। ।। भाई दूज की शुभकामनाएं ।।

बहन भाई का करे दुलार, उसे चाहिए बस भाई का प्यार , नहीं करती कोई बड़ी चाहत , बस भाई को मिले खुशिया हजार, ।। भैया दूज की शुभकामनाएं ।।

भैया दूज का त्यौहार है, भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है, जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया, आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है,

बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहिए महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।। भाईदूज की शुभकामनाएं