Best 10 Diwali Wishes in Sanskrit

The Best 10 Diwali Wishes in Sanskrit that are ready to be shared with your friends & family members.


Diwali Wishes in Sanskrit


शुभम करोति कल्याणम, अरोग्यम धन संपदा, शत्रु-बुद्धि विनाशायः, दीपःज्योति नमोस्तुते ।।


दीपज्योतिः परंब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः। दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते॥ शुभ दीपावलिः



Sanskrit Shlok on Diwali


सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि। मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते ॥


सत्यं च येन निरतं रोगं विधूतं, अन्वेषितं च सविधिं आरोग्यमस्य। गूढं निगूढं औषध्यरूपम्, धन्वन्तरिं च सततं प्रणमामि नित्यं॥

( Diwali Wishes in Sanskrit )


हिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्णरजतस्रजाम्।
चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आवह ॥

हे जातवेदा (सर्वज्ञ) अग्निदेव ! सुवर्ण जैसी रंग वाली, किञ्चित हरितवर्ण विशिष्टा,
सोने और चाँदी के हार पेहनने वाली, चन्द्रवत् प्रसन्नकान्ति, स्वर्णमयी लक्ष्मीदेवी को मेरे लिये आवाहन करो||

Also, Read- Diwali in Hindi 2020 | दिवाली का इतिहास, तारीख और ये क्यों मनाई जाती है ?


 शुभम करोति कल्याणम,
अरोग्यम धन संपदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः,
दीपःज्योति नमोस्तुते ।।

आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..एवं दीपोत्सव आपके जीवन को सुख, समृद्धि, सुख-शांति, सौहार्द एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करे, मैं आपको दीपावली के त्यौहार पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं |



Diwali Wishes in Sanskrit Language


दीपज्योतिः परंब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।

दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते॥
दीपक की रोशनी सर्वोच्च ब्राह्मण का प्रतिनिधित्व करती है, दीपक की रोशनी जनार्दन (ब्रह्मांड का स्वामी) का प्रतिनिधित्व करती है|
(प्रार्थना है) इस दीपक का प्रकाश हमारे पापों का हरण करें। मैं इस प्रकाश (जीवनदाता) को अभिवादन करता हूँ।|

( Diwali Wishes in Sanskrit )


Diwali Wishes SMS in Sanskrit


दीपस्य  प्रकाशः न केवलं  भवतः गृहम्  उज्ज्वालयतु जीवनम् अपि |

( Diwali Wishes in Sanskrit )


सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥

Also, Read- 51+ Best Diwali Wishes Marathi – दिवाळीच्या हार्दिक शुभेच्छा


Poem on Diwali in Sanskrit


पर्व है पुरुषार्थ का
दीप के दिव्यार्थ का
देहरी पर दीप एक जलता रहे
अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा
जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!!
झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना
आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!!
दीपोत्सव की शुभकामनाएं!!

Also, Read- 47+ Special Diwali Wishes in Tamil – தீபாவளி வாழ்த்துக்கள்


Leave a Comment

Your email address will not be published.