इस पावन त्यौहार पर अपने दोस्तों और अपने परिवार वालो को इन 49+ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ( Diwali Wishes in Hindi ) भेजे और इस दिन को और भी ख़ूबसूरत बनाये।
Diwali Wishes in Hindi

आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले अपनों से, खुशियाँ मिले जग से, दौलत मिले रब से, यही दुआ करते हैं हम दिल से – Happy Diwali 2020
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार, देखो आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार.. हैप्पी दिवाली इन एडवांस
( Diwali Wishes in Hindi )
दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली ! शुभ दीवाली !
यह भी देखें:- Diwali in Hindi 2020 | दिवाली का इतिहास, तारीख और ये क्यों मनाई जाती है ?
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
( Diwali Wishes in Hindi )
Diwali Wishes Quotes in Hindi
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर, दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ, और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर. ! शुभ दीवाली !
“दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो दिवाली की शुभकामनाएं ”
यह भी देखें:- Diwali Festival 2020 – Date, Celebrations, History, Rangoli, Greetings

” इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे और खुशी आपके आसपास हो। माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे। ”
“दीप जगमगाते रहे सबके घर झिलमिलाते रहे साथ हो सब अपने सब यूँही मुस्कुराते रहे हैप्पी दीपावली ”
( Diwali Wishes in Hindi )
Diwali Wishes Messages in Hindi

“दीपों का ये पावन त्यौहार आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार शुभ दीपवाली ”
“ दीवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार शुभ दीवाली”

“दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए, बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली! ”
यह भी देखें:- 43+ Special Diwali Wishes to make your Friends Happy!
Diwali Wishes Hindi SMS

“झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली! ”
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना ,
जीवन में नयी खुशियों को लाना ,
दुःख दर्द अपने भूल कर ,
सबको गले लगाना |
शुभ दीपवाली
( Diwali Wishes in Hindi )

देवी महालक्ष्मी की कृपा से आप के घर में हमेशा अमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी देखें:- 13 Wonderful Dhanteras Images that you will LOVE!
यह प्रकाश का त्योहार है! दिये की तरह एक उज्वल और रौशन जीवन की कामना करता हूँ, आपको इस दिवाली ढेर सारा प्यार !
Diwali Wishes Hindi Quotes

उज्जवल कल के लिए अपने दीपक जलाएं ,
विफलता और दुख को दूर करने के लिए उन पातकों को जलाएं
एक रंगीन और जीवंत जीवन के लिए रंगोली बनाएं
और आशा है कि आपके साल मज़ा भरा है और उज्जवल होगा.
साल का वह समय यहाँ है!
आप देख सकते हैं लोगों को उत्साह के साथ मनाते हैं.
शहर रंगीन गहनों से भरा है,
और घरों में दीये के साथ जला रहे हैं.
हाँ, यह दीवाली है!
आप सभी को दिवाली की बधाई !
( Diwali Wishes in Hindi )
Diwali Wishes Hindi Shayari

यह वर्ष आपका परिवार खुशी, शांतिपूर्ण और समृद्ध हो ! आपको दिवाली मुबारक हो !
आपको दिवाली की ढेर सारी बधाई !आप और आपका परिवार एक खुशहाल और सुन्दर परिवार हो!
Diwali Wishes Hindi Status

तुम मेरे जीवन में एक दिए के रूप में हो, आपने इसे रोशन किया, चमकाया, अकेलेपन और डर को दूर भगाया इसके लिए आपका धन्यवाद् ! आपको दिवाली मुबारक हो !
आशा करते हैं रौशनी का त्यौहार आप पर धन और सौंदर्य की देवी के आशीर्वाद का बौछार हो !
इसकी चमक आपके घर से एकजुटता और समृधि प्रदान करे !
दिवाली पर आपको मेरी शुभकामनाएं !
( Diwali Wishes in Hindi )

मैं कामना करता हूँ की रौशनी की चमक आपके रास्ते को उज्जवल करे ,
आपकी ख़ुशी और आनंद को पुरे साल बनाये रखे !
Diwali Wishes Hindi Images

इस शुभ अवसर को खुशी, प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं.
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे !
दीपावली मुबारक हो आपको!
आप इस प्रकाश के अवसर पे धन्य हो !
इस दिवाली का त्यौहार सफलता और ख़ुशी भरे जीवन की और आपका रास्ता उजागर करे .
एक अद्भुत दिवाली हो !
( Diwali Wishes in Hindi )

आप और आपके परिवार को दीवाली मुबारक हो .
दीये की रोशनी अपने घर के एक अनन्त प्रेम, सद्भाव और शांति ला सकते हैं.
Diwali Wishes Hindi Text

इस दिवाली अपने परिवार के साथ रहो .
बहुत सरे मज़े और उल्लास के साथ अपने घर को भर दो .
यह एक सबसे खास हो .
दीपावली मुबारक हो!
इस दीवाली त्यौहार आप और आपके परिवार के एक अंतहीन प्यार, शांति और सद्भाव ला सकते हैं.
एक खुशहाल और अद्भुत दीवाली!
( Diwali Wishes in Hindi )
हो सकता है मैं वहां न रहूँ दिये जलने के लिये,
लकिन मीलों दूर से, मैं तुम्हे दिवाली की बधाई भेज रहा हूँ ,
दिवाली खुशहाल हो !
Read More on Diwali 🙂